top of page
Home: Welcome
Home: Blog2

Subscribe Form

Stay up to date

  • instagram

©2019 by Pahadan.

Home: Subscribe

घर कहाँ है तुम्हारा?

  • Writer: Pahadan
    Pahadan
  • Oct 24, 2019
  • 1 min read

Updated: Nov 1, 2019

और घर कहाँ है तुम्हारा? इस सवाल का कौनसा जवाब हो सही | गांव बताऊँ जहाँ अब हम जाते नहीं, या वो शहर जहाँ पिता की नौकरी थी |


गुलाबी थी उसकी दीवारें , जिस पर मैंने लिखना सीखा था | पर जब तक शब्द बना पाती, एक नया शहर बदलना था |


ree

फिर क्यों पूछो, कि घर कहाँ है तुम्हारा?

घर वो एक मकान नहीं, जहाँ मेरा भी एक कमरा हो | घर वो एक शहर नहीं, जिसके अस्पताल में परिवार जन्मा हो |

घर तो लम्बी राह पर, बिछा एक पत्त्थर भी | जब थकन ने कहा, दो पल बैठ तो सही |

या घर वो हर इंसान भी, जहाँ मन ने कहा, अब तो बसना यहीं | घर तो है जग सारा |

फिर क्यों पूछो, कि घर कहाँ है तुम्हारा?


Comments


Home: Contact
bottom of page