आते तो पूरे आते
- Pahadan

- Jun 17, 2020
- 1 min read

आते तो पूरे आते
सड़क के किसी मोड़ पर
या पहाड़ों की ओट में
अगर मगर को छोड़कर
बस तुम चले आते ।
उलझी गुत्थी
और कथित परंपराएं
खेतों के किसी मेढ़ पर
या बादलों की छांव में
गहरे कहीं छुपाकर
बस तुम चले आते।
लाते ना तुम कुछ,
ना मुझसे कुछ ले जाते।
होते कुछ एक पल
जो हम संग बिताते।
करते बस इतना कि
अगर मगर को छोड़कर
बस तुम चले आते।
आते तो पूरे आते।





Comments